Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उन्नाव: रेस्टोरेंट निर्माण के लिए खुदाई में मिली अष्टधातु की प्राचीन राधा-कृष्ण प्रतिमा, पानी से भरा घड़ा और भोजपत्र; मौके पर उमड़ी भीड़

उन्नाव: रेस्टोरेंट निर्माण के लिए खुदाई में मिली अष्टधातु की प्राचीन राधा-कृष्ण प्रतिमा, पानी से भरा घड़ा और भोजपत्र; मौके पर उमड़ी भीड़
X

उन्नाव जिले के मिर्जापुर कलां गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में रेस्टोरेंट निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान प्राचीन वस्तुएं जमीन से बाहर आ गईं। जानकारी के मुताबिक, एक पेड़ की जड़ हटाने के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे, तभी फावड़ा एक घड़े पर लगा और वह फट गया। घड़ा टूटते ही भीतर से अष्टधातु की राधा-कृष्ण की प्राचीन प्रतिमा, पानी से भरा घड़ा और संस्कृत में लिखा भोजपत्र बरामद हुआ।

अचानक हुई इस खोज की खबर गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने प्रतिमा को प्राचीन और पवित्र मानते हुए श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना शुरू कर दी।

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम भी गांव पहुंची और बरामद वस्तुओं को सुरक्षित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रतिमा और अन्य सामग्री के ऐतिहासिक महत्व का आकलन पुरातत्व विशेषज्ञों की मदद से कराया जाएगा।

Next Story
Share it