Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

घोसी से सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार

घोसी से सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार
X

समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह का निधन हो गया हैं. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. सुधाकर सिंह यूपी की घोसी सीट से सपा के विधायक थे. पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी हैं.

सपा विधायक सुधाकर सिंह (60 साल) काफी समय से बीमार थे लेकिन, दो दिन पहले उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मेदांता अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाक़ात की है.

घोसी उपचुनाव में जीत हासिल कर रहे सुर्खियों में

सुधाकर सिंह ने साल 2023 में घोसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 50 हजार वोटो से चुनाव हराया था, जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आ गए थे. सियासी ज़मीन पर उनकी अच्छी खासी पकड़ थी. सुधाकर सिंह अपनी बेबाकी और हाजिर जवाबी के साथ जनता के बीच गहरी पैठ वाले नेता माने जाते थे.

इसी वजह से जब घोसी सीट खाली हुई तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें घोसी उपचुनाव में सपा का प्रत्याशी घोषित किया था. सुधाकर सिंह ने अखिलेश यादव के भरोसे पर खरे भी उतरे और उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल कर बीजेपी के सारे समीकरणों को ध्वस्त कर दिया था.

सपा के क़द्दावर नेता थे सुधाकर सिंह

सुधाकर सिंह सपा के क़द्दावर नेता माने जाते थे. साल 1996 में उन्होंने नत्थुपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. साल 2012 में इस सीट को घोसी के नाम से जाना जाने लगा. साल 2012 में भी सुधाकर सिंह ने इस सीट से जीत हासिल की लेकिन, 2017 विधानसभा चुनाव में मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. साल 2022 में सपा ने उनका टिकट काट दिया था जिसके बाद उन्होंने खुलकर सपा का विरोध किया. हालांकि 2023 में जब उपचुनाव हुए तो वो दारा सिंह चौहान को हराकर विधायक बन गए थे.

Next Story
Share it