बिलारी: एसआईआर सर्वे हेतु आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

बिलारी। उप जिलाधिकारी बिलारी के दिशा-निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बिलारी के सभागार में समस्त आशा, आशा संगिनी तथा स्वास्थ्य कर्मियों को एसआईआर सर्वे के अंतर्गत लाभार्थियों के वोट फॉर्म भरवाने में सहायता हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि वे घर-घर जाकर लाभार्थियों के आवेदन फॉर्म भरने में सहायता करें। जिन लाभार्थियों तक फॉर्म नहीं पहुँच पाए हैं, उनके फॉर्म BLO की मदद से भरवाए जाएँ और सभी फॉर्म का 100% अपलोड जल्द से जल्द पोर्टल पर सुनिश्चित किया जाए।
अधिकारियों ने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पहले BLO से संपर्क करें, और समाधान न मिलने पर संबंधित अधिकारी को अवगत कराएँ।
प्रशिक्षण में यह भी स्पष्ट किया गया कि—
जिन लाभार्थियों के माता-पिता का पूर्व डेटा उपलब्ध नहीं है, वे भी अपना विवरण भरकर हस्ताक्षर सहित फॉर्म BLO को जमा कर सकते हैं, जिससे उनका पंजीकरण पोर्टल पर किया जा सके।
जिन महिलाओं को अपने परिवार का SAR विवरण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, वे भी अपना फॉर्म भरकर BLO को दें, ताकि उनका पंजीकरण भी सुनिश्चित किया जा सके।
सभी आशाओं को निर्देशित किया गया कि वे जनता को अधिक से अधिक जागरूक करें, ताकि हर पात्र व्यक्ति अपना पंजीकरण SIR में करा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल सिंह, चंचल सिंह आज़ाद, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक विकेश कुमार, एआरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
— वारिस पाशा, बिलारी




