मऊ में युवक का गंभीर आरोप : प्रेम संबंध के बहाने जबरन धर्म परिवर्तन का मामला, मुख्य आरोपी युवती व पिता गिरफ्तार

डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी
मऊ जिले में एक युवक द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन करवाए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी युवती और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई स्थानीय अदालत के आदेश पर दर्ज मुकदमे के आधार पर की गई है।
युवक का आरोप — कई राज्यों में ले जाकर दबाव बनाया गया
पीड़ित युवक विशाल सिंह ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि उसकी परिचित युवती, सुनैना परवीन, ने पहले प्रेम संबंध का झांसा दिया और धीरे-धीरे भरोसा जीतकर उसे अपने साथ घर से बाहर ले जाने लगी। युवक का दावा है कि उसे पहले अकबरपुर, फिर गुजरात, दिल्ली और असम तक ले जाया गया, जहां उस पर लगातार दबाव बनाया गया।
विशाल का कहना है कि इन यात्राओं के दौरान उसके साथ जबरन खतना करवाया गया और बाद में धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार धर्म परिवर्तन कराया गया। युवक के मुताबिक, असम में एक मस्जिद में उससे नमाज पढ़वाई गई और निकाह भी कराया गया।
घर लौटने पर परिजनों ने की शिकायत
युवक किसी तरह घर वापस पहुंचा और मामले की जानकारी परिवार को दी। इसके बाद परिजनों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई — सुनैना और उसके पिता को जेल भेजा
जांच के शुरुआती चरण में पुलिस ने आरोपी युवती सुनैना परवीन और उसके पिता को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य तथ्यों और यात्रा विवरण की भी बारीकी से जांच की जा रही है ताकि घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
आगे की जांच जारी
अधिकारियों के अनुसार, युवक के बयान, मेडिकल से जुड़े तथ्यों और विभिन्न स्थानों की यात्रा संबंधी साक्ष्यों का मिलान किया जा रहा है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि मामले में किसी और की भूमिका रही या नहीं।




