Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का निकाह, पत्नी फातिमा को पिता की फोटो दिखा भावुक हुए

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का निकाह, पत्नी फातिमा को पिता की फोटो दिखा भावुक हुए
X

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने 15 नवंबर को निकाह किया। इसका रिसेप्शन 17 नवंबर को दिल्ली में रखा गया है, जिसमें समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उमर का निकाह 15 नवंबर को दिल्ली के अशोक लॉन में हुआ। जिसमें परिवार के चुनिंदा सदस्यों को ही शामिल किया गया। पूरा आयोजन निजी रखा गया था। लोगों ने बताया है कि उमर अंसारी निकाह के पहले मरहूम पिता मुख्तार अंसारी और मां अफशा अंसारी को याद कर भावुक हो गए थे। उमर की मां अफशा अंसारी शादी में शरीक नहीं हो पाईं।

बताया जा रहा है कि बेहद निजी पारिवारिक समारोह में मेहमानों से भी इस निकाह को लेकर गोपनीयता बनाए रखने को कहा गया था। हालांकि, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर दी। इसके बाद निकाह की बात सार्वजनिक हुई। सूत्रों के मुताबिक, निकाह के दौरान उमर अपने पिता मुख्तार अंसारी को याद करते हुए भावुक हो गए और स्टेज पर अपनी पत्नी को पिता की तस्वीर भी दिखायी थी।

इस अवसर पर उमर की मां अफशा अंसारी समारोह में मौजूद नहीं थीं, क्योंकि उनके खिलाफ 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ आजीवन वारंट भी जारी है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। निकाह की पूरी जिम्मेदारी उमर के बड़े विधायक भाई अब्बास अंसारी और भाभी निकहत अंसारी ने संभाली। बता दें कि उमर अंसारी हाल ही में 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से रिहा हुए थे। उन पर मां के फर्जी हस्ताक्षर करवाने का आरोप था, जिसके चलते 3 अगस्त को लखनऊ से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 23 अगस्त को उनकी जेल बदलकर गाजीपुर से कासगंज भेज दिया गया। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट से उमर को जमानत मिल गई थी।

उमर अंसारी की दुल्हन फातिमा गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कस्बे के निवासी मलिक मियां की नातिन बताई जा रही हैं, जो उनके आवास फाटक के पास ही रहते हैं। मलिक मियां एक जाने-माने कारोबारी हैं और उनका परिवार भी मोहम्दाबाद में ही रहता है। चर्चा यह भी है कि उमर और उनकी पत्नी एक-दूसरे से पहले से परिचित थे। दोनों की आपसी सहमति और पसंद के बाद ही यह रिश्ता अंतिम रूप से तय किया गया। फिलहाल शादी में बड़े अबू पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी पूरे परिवार के साथ मौजूद थे।

Next Story
Share it