Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकार और पुलिस का जीना हराम कर डालो .... कुर्सी हिला डाले उस ... सीएम की युवक ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर अपलोड

सरकार और पुलिस का जीना हराम कर डालो .... कुर्सी हिला डाले उस ... सीएम की युवक ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर अपलोड
X



इटावा। थाना ऊसराहार क्षेत्र के एक युवक द्वारा फेसबुक पर मुख्यमंत्री और पुलिस को लेकर एक डायलॉग का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपलोड किया है। वीडियो के डायलॉग में मुख्यमंत्री व पुलिस के लिए आपतिजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। पूर्व में भी आरोपी का कार पर स्टंट करते हुए व अवैध रायफल लिये हुए वीडियो बायरल हुआ था जिस पर डीजीपी, एडीजी, आईजी कानपुर ने कार्यवाही का आदेश दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर लोगों में नाराजगी है।

जनपद इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के नगला जलाल निवासी रंजीत पुत्र प्रताप सिंह पर सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक अकाउंट (rajneet yadav) पर मुख्यमंत्री व पुलिस को गाली देने का एक डायलॉग का आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो के डायलॉग में मुख्यमंत्री एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के माध्यम से पुलिस को शिकायत की है।

👉 पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी के अवैध रायफल पकड़े हुए तथा कार से स्टंट करते हुए क्लिप पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन वायरल वीडियो को लेकर कई यूज़र्स ने ट्विटर (अब एक्स) पर पुलिस विभाग से शिकायत की थी।

👉 वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए थे जांच के आदेश

एक्स (टवीटर ) पर शिकायतों के बाद, लोगों के अनुसार, मामले पर डीजीपी तथा एडीजी आईजी स्तर से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे। हालांकि, अभी तक पुलिस कार्रवाई का कोई आधिकारिक परिणाम सामने नहीं आया है, जिससे स्थानीय स्तर पर नाराजगी भी देखने को मिल रही है मामले में कार्रवाई न होने को लेकर लोगों का कहना है कि इससे आरोपी के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। नवीनतम वीडियो सामने आने के बाद फिर से सोशल मीडिया पर मामले को उठाया जा रहा है और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

👉 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को विधायक प्रदेश सचिव लिखता है रंजीत यादव

आरोपी रंजीत यादव खुद को कभी ताखा का समाजवादी पार्टी विधायक, कभी समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव, कभी जिला उपाध्यक्ष, कभी जिला सचिव, लिखकर समाज में भ्रम फैलाता रहता है जब कि ताखा न ही विधानसभा है ना ही यह कभी कोई चुनाव लड़ा है।

Next Story
Share it