शाखा से होता है व्यक्तित्व निर्माण– सुनीता

लक्ष्मीबाई केलकर स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम
बहराइच आज दिनांक 17 नवंबर दिन सोमवार को नगर के माधवरेती स्थित सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में राष्ट्र सेवा समिति की बहराइच इकाई द्वारा समिति की संस्थापिका वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर( मौसी जी )की स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में बहराइच नगर की 90 बहनों के द्वारा 90 मिनट की शाखा लगाई गई। जिसमें योग प्राणायाम एवं विभिन्न प्रकार के शारीरिक खेल के माध्यम से कैसे मन और मस्तिष्क को मजबूत बनाएं का प्रशिक्षण बहनों को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सेविका समिति की विभाग संचालिका सुनीता जी रहीं। उन्होंने मौसी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौसी जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को एवं भारत माता की निरंतर सेवा करने वाली अपनी बहनो को कि वह कैसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ हो,राष्ट्र के प्रति संकल्पित हो,गुणवत्तापूर्ण शाखा कैसे संचालित हो इसके ऊपर जीवन भर कार्य किया। इस अवसर पर जिला संचालिका छवि, जिला कार्यवाहिका शीला, जिला संपर्क प्रमुख मंजू ,जिला सह संपर्क प्रमुख अंजलि , जिला व्यवस्था प्रमुख रेखा, नगर कार्यवाहिका रीना, सह नगर कार्यवाहिका साधना, शारीरिक प्रमुख तमन्ना सहित मातृशक्ति एवं वीरांगनाओं ने कार्यक्रम में सहभाग किया ।




