कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने किया जेवी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ

मथुरा। रिफाइनरी स्थित बिग बाज़ार में लंबे समय से प्रतीक्षित जेवी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स का शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया।
फाउंडर रंजना कुंतल ने बताया कि नया मल्टीप्लेक्स अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें 3-डी स्क्रीन, 2-के और लेज़र प्रोजेक्शन जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। दर्शकों को इमर्सिव अनुभव देने के लिए सीटों पर 7.1 डॉल्बी साउंड सिस्टम लगाया गया है, जिससे फिल्म देखने का आनंद कई गुना बढ़ जाएगा।
सिनेमाघर में एक लाइव फूड काउंटर सहित कई आकर्षक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, जो इसे परिवार के साथ भोजन और मनोरंजन का बेहतरीन केंद्र बनाती हैं।
उद्घाटन के मौके पर जेवी सिनेमाज के स्वामी हरवंश चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मथुरा के लोगों को हमेशा सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन स्थल की आवश्यकता थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह मल्टीप्लेक्स तैयार किया गया है।
वहीं बिजनेस एडवाइज़र टिंकू सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि जेवी सिनेमाज जल्द ही ब्रजवासियों की पहली पसंद बनेगा और उन्हें विश्वस्तरीय मनोरंजन का अनुभव प्रदान करेगा।
मैनेजमेंट टीम के अमित राव और राजेश कुमार ने भी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब बेहतरीन मनोरंजन के लिए लोगों को आगरा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जेवी सिनेमाज में आधुनिक सुविधाओं के साथ सुरक्षित और आनंददायक माहौल उपलब्ध कराया गया है।




