बिहार चुनाव पर बोले मंत्री अनिल राजभर—“यह प्रधानमंत्री की नीतियों की स्पष्ट जीत है”

रिपोर्ट : विजय तिवारी
वाराणसी।
बिहार विधानसभा चुनाव के ताज़ा नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह जनादेश दर्शाता है कि जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के नेतृत्व और केंद्र सरकार की नीतियों पर भरोसा जताया है। उनके अनुसार, बिहार का समर्थन विकास-केन्द्रित नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं की व्यापक स्वीकार्यता का प्रमाण है।
राजभर ने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “मछली पकड़ने जैसे ड्रामों से चुनाव नहीं जीते जाते।” उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल जनहित के मुद्दों की बजाय दिखावटी राजनीति में उलझे रहे, जबकि जनता अब परिणाम और काम को आधार बनाकर निर्णय लेती है।
चुनावी परिदृश्य पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल, असम और तमिलनाडु के आगामी चुनावों में भी पार्टी मजबूत प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को लेकर भी स्पष्ट दावा किया।
राजभर ने कहा कि “उत्तराखंड में निश्चित रूप से सरकार बनेगी, और उत्तर प्रदेश में भी जनता के भरोसे पर खरा उतरते हुए पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।”
उनके अनुसार, केंद्र और राज्यों में जारी विकास कार्यों का असर राष्ट्रीय राजनीति में साफ दिखाई दे रहा है और आने वाले चुनावों में यह रुझान और अधिक मजबूत होगा।
राजभर ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि “अब विपक्ष को भी सच्चाई स्वीकार कर रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।” उन्होंने कहा कि मतदाता नारेबाजी से नहीं, बल्कि स्थिर नेतृत्व, सुशासन और विकास के ठोस काम से प्रभावित होते हैं।
अंत में, मंत्री ने सरकार की प्राथमिकताओं पर जोर देते हुए कहा कि सरकार का अगला लक्ष्य योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाना है, ताकि हर जरूरतमंद तक उनका लाभ सुगमता से पहुंच सके।




