Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कमलापुर में बाल दिवस पर एलआईपीएस सिधौली के नन्हे छात्रों का शैक्षिक भ्रमण

कमलापुर में बाल दिवस पर एलआईपीएस सिधौली के नन्हे छात्रों का शैक्षिक भ्रमण
X

बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को एलआईपीएस बान्च सिधौली के नर्सरी, पीजी, केजी और कक्षा प्रथम के छात्रों का दल कमलापुर कस्बे की ऐतिहासिक धरोहरों के शैक्षिक भ्रमण पर निकला। बच्चों ने इतिहास, संस्कृति और मानवीय संवेदनाओं से रूबरू होते हुए बाल दिवस की खुशियाँ भी उत्साहपूर्वक मनाईं।

कसमण्डा स्टेट किले में हुआ स्वागत

बच्चों का पहला पड़ाव कसमण्डा स्टेट का प्रसिद्ध किला रहा, जहाँ स्टेट के वंशज कुवर दिनकर प्रताप सिंह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बाल दिवस के इतिहास और पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाल–प्रेम के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस दौरान बच्चों ने केक काटकर नेहरू जी को श्रद्धांजलि दी और किले के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण भी किया।

राधाकृष्ण मंदिर में किया दर्शन

इसके बाद दल कमलापुर के राधाकृष्ण मंदिर पहुँचा। शांत वातावरण ने बच्चों को आकर्षित किया। शिक्षकों ने उन्हें मंदिर के इतिहास और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया।

जरूरतमंद बच्चों के बीच बाँटी खुशियाँ

बाल दिवस के मानवीय स्वरूप को उजागर करते हुए एलआईपीएस टीम ने कस्बे की मलिन बस्ती में जरूरतमंद बच्चों को केक, स्टेशनरी, वस्त्र और बिस्किट वितरित किए। इस पहल से बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक दिखाई दी।

अनुभवात्मक शिक्षा पर जोर

एलआईपीएस की हेड डॉ. ज्योति सिंह ने बताया कि विद्यालय बच्चों को समय–समय पर शैक्षिक भ्रमण पर ले जाकर अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देता है। उनका कहना है कि धरोहरों को प्रत्यक्ष रूप से देखने से बच्चों का सीखना और अधिक प्रभावी व यादगार बन जाता है।

कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या नीधी मिश्रा, शिक्षिकाएँ शिवा त्रिपाठी, आकर्षी शुक्ला, वैशाली शाह, नई पहल फाउंडेशन की सचिव आरूषी तिवारी और कैकैयापार के प्रधान प्रमोद जयसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह शैक्षिक भ्रमण नन्हे छात्रों के लिए इतिहास, संस्कृति और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

Next Story
Share it