सुल्तानपुर : झाड़ियों में मिला महिला का कंकाल, पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी

रिपोर्ट : विजय तिवारी
सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोनीखार से प्रतापपुर भंडरा रोड किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का कंकाल बरामद हुआ। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ियों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं देखीं, करीब जाकर देखने पर यह मानव कंकाल निकला। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि प्रारंभिक साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि पहचान और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, झाड़ियों में कंकाल कई दिनों से पड़ा हो सकता है क्योंकि आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध महसूस की जा रही थी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है, ताकि मृतका की पहचान हो सके।
थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि, “मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।”
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। इलाके में भय और दहशत का माहौल बन गया है, वहीं तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं।
पुलिस ने आसपास के गांवों में सूचना प्रसारित कर लोगों से अपील की है कि यदि किसी महिला के गायब होने की जानकारी हो तो थाने को सूचित करें। फिलहाल पुलिस टीम पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है।
मुख्य तथ्य एक नजर में
स्थान : कुड़वार थाना क्षेत्र, लोनीखार-प्रतापपुर भंडरा रोड किनारे
बरामदगी : झाड़ियों में मिला महिला का कंकाल
पुलिस कार्रवाई : पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, फोरेंसिक जांच जारी
थाना प्रभारी : अमित कुमार मिश्रा — “हर पहलू से जांच की जा रही है।”
स्थिति : पहचान की प्रक्रिया जारी, क्षेत्र में दहशत का माहौल




