हरियाणा डीजीपी का बड़ा बयान : “थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं, ऐसी गाड़ियों से झलकता है माइंडसेट”

युवाओं के स्टंट और दिखावे पर सख्त हुई पुलिस - डीजीपी ओ.पी. सिंह बोले, “गाड़ियों से पता चलता है मानसिकता कैसी है”
रिपोर्ट : विजय तिवारी
चंडीगढ़।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने युवाओं की गाड़ियों, स्टंट और बढ़ते दिखावे के चलन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ युवा गाड़ियों का इस्तेमाल सिर्फ रफ्तार दिखाने और दूसरों को प्रभावित करने के लिए कर रहे हैं, जो समाज और कानून-व्यवस्था दोनों के लिए चिंताजनक है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीजीपी ने कहा —
> “थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं। जिसके पास भी थार होगी, उसका दिमाग घुमा होगा।”
डीजीपी के इस बयान ने सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। कई लोगों ने इसे युवाओं के व्यवहार पर कटाक्ष माना, तो कुछ ने इसे चेतावनी के रूप में देखा।
“गाड़ियों से झलकता है मानसिकता का स्तर”
डीजीपी सिंह ने कहा कि कई मामलों में देखा गया है कि थार या बुलेट जैसी गाड़ियों का इस्तेमाल स्टंट या गुंडई दिखाने के लिए किया जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा,
> “हमारे एक एसीपी के बेटे ने थार से किसी को कुचल दिया, बाद में पैरवी करने आए। लेकिन ऐसी घटनाएं यह बताती हैं कि गाड़ियों से मानसिकता झलकती है।”
उन्होंने साफ किया कि पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई करेगी, चाहे आरोपी कोई भी हो — आम व्यक्ति हो या अधिकारी का बेटा।
युवाओं को दी जिम्मेदारी की सीख
डीजीपी ओ.पी. सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे गाड़ियों को स्टेटस सिंबल या डर दिखाने का जरिया न बनाएं। उन्होंने कहा कि
> “वाहन शक्ति का प्रदर्शन करने की बजाय उसका जिम्मेदारी से उपयोग करें। सड़क पर स्टंट या लापरवाही न सिर्फ दूसरों के लिए, बल्कि खुद के लिए भी खतरा है।”
कानून तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन जारी
हरियाणा पुलिस ने हाल ही में राज्यभर में तेज रफ्तार, स्टंटबाजी और बुलेट साइलेंसर से शोर करने वाले चालकों के खिलाफ अभियान तेज किया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे वाहनों पर अब सख्त निगरानी रखी जाएगी और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।




