Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर : मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में मंत्री संजय निषाद के सख्त निर्देश “मछुआ समुदाय को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले”

सुल्तानपुर : मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में मंत्री संजय निषाद के सख्त निर्देश  “मछुआ समुदाय को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले”
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

सुल्तानपुर।

8 नवंबर (शनिवार) को जनपद सुल्तानपुर के क्यान क्लार्क होटल वैक्वेट हॉल, अमहट चौराहा में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मत्स्य पालन, पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री डॉ. संजय निषाद तथा पूर्व सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने विभागीय अधिकारियों, मत्स्य पालकों एवं कर्मचारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

मछुआ समुदाय के हित में निर्देश

मंत्री डॉ. संजय निषाद ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि मछुआ समुदाय तक सभी योजनाओं का अधिकतम लाभ समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि —

मत्स्य पालकों का केसीसी (कृषि क्रेडिट कार्ड) और दुर्घटना बीमा शीघ्र कराएं।

अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को एनएफडीपी पोर्टल पर पंजीकृत किया जाए।

विभागीय अधिकारी कैंप लगाकर रोस्टर के आधार पर कार्य करें।

जिले में खाली पड़े तालाबों को नियमानुसार पट्टे पर दिया जाए, जिसमें मछुआ समुदाय को प्राथमिकता दी जाए।

मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि मत्स्यपालन को आत्मनिर्भरता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाया जाए।

चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

कार्यक्रम के समापन के बाद निषाद पार्टी के पदाधिकारीगण और कार्यकर्ताओं की एक अलग बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी चुनावों को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई।

इस अवसर पर सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय (राजबाबू) सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में मछुआ समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story
Share it