बहराइच में हृदय रोग ओ.पी.डी. की शुरुआत करेगा मेदान्ता- शहर में मिलेगा दिल का इलाज

मेदांता की पहल से बहराइच के मरीजों को बड़ी राहत, सक्षम डॉक्टर से मिल रहा परामर्श
बहराइच। हृदय रोग जैसी समस्याओं के लिए हर बार किसी बड़े शहर या राजधानी जाना पड़ता है तो इलाज के लिए जाने पर पूरा परिवार आर्थिक और मानसिक दबाव झेलने को मजबूर होता है। अगर उन्हें अपने शहर में ही हृदय की बीमारियों से बचाव और इलाज की प्राथमिक सुविधा मिल जाए तो वे बहुत सारी मुश्किलों से बच सकते हैं। बहराइच व आसपास के लोगों को यहीं हृदय रोग का सबसे बेहतर इलाज मिल सके इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मेदांता अस्पताल ने शनिवार को बहराइच में हृदय रोग ओ.पी.डी. की शुरुआत की। इस ओपीडी का संचालन गंभीर क्लीनिक बहराइच में किया जाएगा।
इस ओ.पी.डी. में मेदांता के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. माहिम सरन, डायरेक्टर, हृदय रोग विभाग, मरीजों को सलाह देने के लिए मौजूद रहे। मरीज हर महीने के दूसरे शनिवार को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
इस पहल का उद्देश्य बहराइच और आसपास के ज़िलों में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को बड़े शहरों की यात्रा किए बिना ही विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध कराना है।
मेदांता अस्पताल के हृदय रोग विभाग के डायरेक्टर, डॉ. माहिम सरन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी लोगों को हृदय रोग से बचाव व उपचार के लिए सही समय पर सबसे सटीक सलाह व परामर्श की सुविधा मिल सके। बहराइच में ओपीडी की शुरुआत इसी दिशा में एक अहम कदम है, जिससे आस पास के शहरों के साथ दूरदराज़ के मरीजों को सही जांच और इलाज यहीं पर मिल सकेगा।
डॉ. राहुल सिंह, सीनियर कंसल्टेंट कार्डियक सर्जरी ने कहा मेदांता की ये कोशिश दिल से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय पर इलाज की सुविधा को आसान करने में मदद करेगा। सही समय पर जांच और उपचार से हृदय के रोगों की गंभीरता से बचा जा सकता है।
अब दिल की तकलीफ होने पर बहराइच व आसपास के रहने वालों को बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं होगी। अपने ही शहर में उन्हें सक्षम डॉक्टर, सटीक सलाह और भरोसेमंद इलाज मिल सकेगा।




