जायसवाल मंदिर के पूर्व आचार्य स्वामी जगन्नाथदास की द्वितीय पुण्यतिथि पर संतों का भंडारा आयोजित

अयोध्या। टेढ़ी बाजार स्थित जायसवाल मंदिर में मंदिर के पूर्व आचार्य स्वामी जगन्नाथ दास जी महाराज की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई।
इस मंदिर के श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज की अध्यक्षता में उनकी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान अन्य धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम भी मंदिर में विधि विधान पूर्वक आयोजित किए गए। साथ ही श्री रामअर्चा का भी आयोजन हुआ। इस दौरान साकेतवासी श्री महंत जगन्नाथदास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अयोध्या के सभी प्रमुख धर्म गुरुओं संतो ने उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किये।
इस मौके पर मणिराम दास छावनी के श्री महंत कमल नयन दास जी महाराज अधिकारी राजकुमार दास जी महाराज भाजपा के फायर ब्रांड नेता पूर्व सांसद विनय कटियार सहित अन्य धर्म गुरुओं ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बताया कि साकेतवासी श्री महंत जगन्नाथदास जी महाराज साधुता के प्रति मूर्ति रहे। उन्होंने हिंदू धर्म को आगे बढ़ाया। वे धार्मिक विद्वान भी रहे। अन्य साधु संतों ने कहा कि स्वामी जगन्नाथ दास जी महाराज अद्वितीय प्रतिभा के धनी रहे। भागवत भजन में काफी समय व्यतीत करते थे। मंदिर के वर्तमान श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह अच्छे संत रहे। अपने भक्तों शिष्यों को अच्छी सलाह राय देते थे। उनकी ख्यात दूर-दूर तक रही। इस दौरान विराट भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों साधु संत भक्तगण शिष्यगढ़ मंदिर से जुड़े हुए आदि कार्यक्रम में शामिल रहे। सभी ने भंडारा प्रसाद बड़े ही चाव से ग्रहण किया। साधु संत परंपरा के अनुसार श्री महंत श्याम सुंदरदास जी महाराज ने सभी का दक्षिणा देकर अंग वस्त्र देकर साधु संत परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया।
इस मौके पर श्री महंत सत्येंद्रदास जी महाराज, महंत राम मिलन दास जी महाराज, महामंडलेश्वर गणेश गणेशानांद जी महाराज, महंत उधावशरण जी महाराज, महंत जयराम दास जी महाराज, पार्षद प्रियसदास जी आदि सैकड़ो संत महंत कार्यक्रम में शामिल रहे।




