आजम खान ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, बोले - “इतनी नाइंसाफी के बाद भी हमने सब्र रखा”

माजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान शुक्रवार को अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली, जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. मुलाकात के बाद आजम खान मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने बताया कि आज की उनकी मुलाकात का क्या मकसद था.
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान शुक्रवार को अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके आवास पर मिले। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली, जिसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में आजम खान ने कहा कि उनकी इस भेंट का मकसद यह साबित करना था कि “इतनी ऐतिहासिक नाइंसाफी के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी बर्दाश्त करने की क्षमता पत्थर और पहाड़ से कहीं ज्यादा है।”
उन्होंने कहा, “मैं यहां अपने साथ, अपने परिवार और अपने शहर के साथ जो कुछ हुआ उसकी दास्तान लेकर आया था। हमारे कई साथी अब भी जेलों में हैं।”
आजम खान ने आगे कहा कि जब भी वे अपने साथियों से मिलते हैं, तो उन दर्दभरे लम्हों को याद करते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां जान सकें कि किसी के साथ ऐसा भी हुआ था।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि जो कुछ उनके साथ हुआ, उसके बाद मीडिया में बनी उनकी छवि में बदलाव आया है और लोग अब उन्हें बेहतर समझ पा रहे हैं।
राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आजम खान की अखिलेश यादव से मुलाकात सपा के भीतर रिश्तों को फिर से मजबूती देने की कोशिश हो सकती है।




