अखिलेश यादव और आज़म खां की मुलाक़ात पर हाजी तालिब अंसारी की प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी तालिब अंसारी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद आज़म खां की मुलाक़ात पर अपने जज़्बात का इज़हार करते हुए कहा कि यह रिश्ता दल नहीं, दिलों का रिश्ता है।
हाजी तालिब अंसारी ने कहा कि मुहम्मद आज़म खां साहब ने अपने जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन उन्होंने कभी अपने ज़मीर का सौदा नहीं किया। उनकी समाजवादी विचारधारा ने देश को एक मजबूत वैचारिक दिशा प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी ने यह स्पष्ट किया है कि आज़म खां साहब के साथ उनका रिश्ता यादों और भावनाओं से जुड़ा हुआ है। “जो रिश्ता यादों की बारात हो, उसे भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि उसकी तस्वीर और गूंज हमेशा दिलों में ज़िंदा रहती है।”
हाजी तालिब अंसारी ने इस ऐतिहासिक मुलाक़ात को “शानदार” बताते हुए दोनों नेताओं को मुबारकबाद दी और दुआ की कि यह रिश्ता हमेशा कायम, शाद और आबाद रहे।
जारीकर्ता:
हाजी तालिब अंसारी
जिला उपाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
मुरादाबाद




