डीएलएड परीक्षा में पेपर लीक गिरोह का पर्दाफाश — अभिषेक यादव गिरफ्तार, व्हाट्सएप ग्रुप से चलता था नकल का खेल

ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली...
चंदौली( चकिया): खबर जनपद चंदौली से है जहां डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए चकिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर व्हाट्सएप पर बेचता था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक यादव पुत्र नंदलाल यादव, निवासी ग्राम दिवाकरपुर पौरा, थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया से दोपहर 1:45 बजे पकड़ा। तलाशी में एक मोबाइल फोन और प्रश्नपत्र की प्रति बरामद की गई।
पूछताछ में अभिषेक ने खुलासा किया कि उसे अरुण नामक व्यक्ति द्वारा मोबाइल से परीक्षा शुरू होने से लगभग आधा घंटा पहले पेपर व्हाट्सएप पर भेजा जाता था। इसके बाद वह पेपर को अपने बनाए 22 सदस्यों वाले ग्रुप में भेज देता था। प्रत्येक व्यक्ति से प्रति पेपर ₹2000 की मांग की जाती थी, जबकि कई लोग ₹1000 से ₹1500 तक भुगतान करते थे।
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि प्रति पेपर करीब ₹10,000 अरुण को भेजता था और बाकी पैसा अपने पास रख लेता था। पेपर मिलने के बाद ग्रुप के सदस्य मिलकर उत्तर तैयार करते और चीट्स बनाकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करते थे।चकिया पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुख्य सप्लायर अरुण व पूरे नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है।शिक्षा विभाग ने भी इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं।

        
        


