इंडियन ऑयल पाइपलाइंस हेड ऑफिस में सतर्कता जागरूकता पर विशेष व्याख्यान, गाजियाबाद के एसीपी केशव कुमार चौधरी रहे मुख्य वक्ता

आनन्द गुप्ता/अनवार खाँ मोनू
गाजियाबाद।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइंस हेड ऑफिस में शनिवार को “Vigilance Awareness Week” के तहत सतर्कता जागरूकता पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध), गाजियाबाद श्री केशव कुमार चौधरी, आईपीएस ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का विषय रहा — “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” (Vigilance: Our Shared Responsibility)। इस अवसर पर इंडियन ऑयल के वरिष्ठ अधिकारी शैलेश तिवारी और राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जुड़े।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में एसीपी केशव कुमार चौधरी ने कहा कि “सतर्कता केवल सरकारी तंत्र की नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना ही संगठन और राष्ट्र के सशक्त भविष्य की नींव है।”
उन्होंने कार्यस्थल पर पारदर्शिता, भ्रष्टाचार निरोधक नीतियों और आत्मानुशासन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में इंडियन ऑयल प्रबंधन ने श्री चौधरी का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल परिसर में उनका स्वागत पोस्टर भी लगाया गया, जिसमें “Heartiest Welcome Mr. Keshav Kumar Choudhary, IPS” लिखा गया था, जो अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।
यह आयोजन न केवल कर्मचारियों में सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना बल्कि ईमानदार प्रशासन की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में सराहा गया।

        
        


