कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली की तैयारियों पर फोकस, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी का निर्देश

रिपोर्ट : विजय तिवारी
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेशभर के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कानून-व्यवस्था, धान खरीद और आगामी त्योहारों की तैयारियों की गहन समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कप्तान, एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी शामिल रहे। इसके अलावा आबकारी, सहकारिता, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभागों के अफसरों ने भी बैठक में भाग लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह विभाग के प्रमुख सचिवों के साथ-साथ डीजीपी राजीव कृष्ण और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी बैठक में मौजूद थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और मेलों जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि स्नान पर्वों और मेलों का आयोजन पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित हो। घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, फ्लोटिंग बैरियर और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो।
सीएम योगी ने संवेदनशील स्थलों पर ‘रीलबाज’ पुलिसकर्मियों की तैनाती पर कड़ी आपत्ति जताते हुए स्पष्ट कहा कि इस तरह के कर्मियों की ड्यूटी धार्मिक या सार्वजनिक आयोजनों में नहीं लगाई जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अराजक तत्वों की उपस्थिति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए और कानून-व्यवस्था पर पूर्ण नियंत्रण बनाए रखा जाए।
धान खरीद प्रक्रिया पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य और भुगतान समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि खरीद प्रणाली में किसी भी बिचौलिए की भूमिका स्वीकार्य नहीं होगी और यदि कहीं ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपने-अपने जिलों में तैयारियों का स्वयं निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों का आधार स्वच्छता, सुरक्षा और संवेदनशीलता होना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ की इस बैठक से यह संदेश साफ है कि प्रदेश सरकार आगामी त्योहारों और मेलों को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा।

        
        


