नए आपराधिक कानूनों की जागरूकता के संग “दंड से न्याय की ओर” का संदेश

एबीएस कॉलेज में पुलिस आयुक्त धवल जायसवाल, अपर पुलिस आयुक्त अपराध केशव कुमार चौधरी, एसीपी प्रियाश्री पाल एवं इंस्पेक्टर सरिता मलिक रहे उपस्थित
आनन्द गुप्ता/अनवार खाँ मोनू
गाजियाबाद। एबीएस कॉलेज गाजियाबाद में शुक्रवार को “नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2025” के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री केशव कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त धवल जायसवाल, एसीपी श्रीमती प्रियाश्री पाल एवं इंस्पेक्टर श्रीमती सरिता मलिक भी मौजूद रहीं।
कॉलेज प्रबंधन की ओर से पुलिस अधिकारियों का स्वागत पौधा और स्मृति चिह्न भेंटकर किया गया।
अपने प्रेरक संबोधन में श्री केशव कुमार चौधरी ने कहा कि “नए आपराधिक कानून केवल दंड नहीं, बल्कि न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम हैं।” उन्होंने कहा कि इन कानूनों से आमजन को समयबद्ध न्याय और अधिक पारदर्शिता प्राप्त होगी।
एसीपी प्रियाश्री पाल ने छात्रों को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को कानूनों की सही समझ समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को मजबूत बनाती है।
इंस्पेक्टर सरिता मलिक ने कानून के विभिन्न प्रावधानों को सरल शब्दों में समझाते हुए विद्यार्थियों से समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों ने “न्याय और दंड” विषय पर आकर्षक पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी सृजनशीलता से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उन्हें सामाजिक परिवर्तन के वाहक बनने का संदेश दिया।




