Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर पलटी, एक की मौत, पांच घायल, दो माह की बच्ची सुरक्षित

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर पलटी, एक की मौत, पांच घायल, दो माह की बच्ची सुरक्षित
X

सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की रात तेज रफ्तार एक बार फिर कहर बन गई। बल्दीराय थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 96.800 चक टेरी के पास एक फॉर्च्यूनर कार (संख्या यूपी 50 एएन 0007) अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, फॉर्च्यूनर में सवार सभी सात लोग एक ही परिवार के थे, जो आजमगढ़ में छठ पूजा मनाकर लखनऊ लौट रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

हादसे में 25 वर्षीय शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हालत गंभीर होने पर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया गया।

सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि कार में सवार दो माह की बच्ची चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गई।

घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Next Story
Share it