Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वडोदरा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत, राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को देंगे श्रद्धांजलि

वडोदरा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत, राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को देंगे श्रद्धांजलि
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज वडोदरा हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी, महापौर पिंकी सोनी, पुलिस आयुक्त नरसिंहा कोमार, जिला कलेक्टर अनिल धामेलिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। एयरपोर्ट परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर माहौल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों से जुड़ा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री केवडिया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर "लौह पुरुष" सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे और देशवासियों को एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश देंगे।

वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और फिर केवडिया की ओर रवाना हुए। हालांकि, खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण उनका हेलिकॉप्टर से यात्रा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया, जिसके चलते वे सड़क मार्ग से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए रवाना हुए।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे सरदार पटेल की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए यह संदेश देंगे कि — "भारत की शक्ति उसकी एकता में निहित है।"

सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें "भारत के लौह पुरुष" के रूप में जाना जाता है, ने स्वतंत्रता के बाद 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता और एकता को मजबूत किया। उनकी इसी विरासत को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी — विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा — का निर्माण किया गया, जो आज देश की एकता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बन चुकी है।

इस अवसर पर वडोदरा और केवडिया क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। प्रशासन ने विशेष रूप से यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए अधिकारियों को तैनात किया है ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर देशभर में विभिन्न स्थानों पर "रन फॉर यूनिटी", सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरदार पटेल को समर्पित श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएंगी।

Next Story
Share it