सहस्त्रबाहु के जन्मोत्सव पर मेधावी समेत दर्जनों लोगों को किया गया सम्मानित व पुरस्कृत

शिक्षा में अग्रणी और अपने को मनी सेल्फ डिफेंस में मजबूत करें महिलाएं-चारु चौधरी उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग
पूरे देश में हमारी जनसंख्या 12 करोड़ फिर भी राजनैतिक हिस्सेदारी न के बराबर-अटल गुप्ता
आनन्द गुप्ता/अनवार खाँ मोनू
गोण्डा। जायसवाल समाज के कुल देवता सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव समारोह पर गांधीपार्क के टाउन हॉल में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष (मंत्री दर्जा प्राप्त) चारु चौधरी एवं अतिविशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र प्रभारी अटल कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक जायसवाल, कपिल जायसवाल, हरिराम जायसवाल, अनीता जायसवाल, विजय जायसवाल आदि के द्वारा सहस्त्रबाहु जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जायसवाल समाज गोंडा कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, महामंत्री पवन जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल राजेश जायसवाल आलोक जायसवाल रवि जायसवाल, उपाध्यक्ष अजीत गुप्ता संतोष जायसवाल, कोषाध्यक्ष बच्चा जायसवाल, ऑडिटर अनिल जायसवाल व असित जायसवाल मीनू, मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल व शक्ति सामंत, सचिव रामाशीष जायसवाल शशांक जायसवाल संजय जयसवाल, संगठन मंत्री विजय जायसवाल व विवेक जायसवाल विशेष आमंत्रित सदस्य मनोज जायसवाल व दुर्गेश जायसवाल की ओर से सभी अतिथिगणों का स्वागत उन्हें अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया, मुख्य अतिथि को चांदी का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सर्वप्रथम जनपद में जायसवाल समाज के 75% से अधिक अंक पाने वाले 2025 में हाईस्कूल के कोमल जायसवाल 95.8%, गरिमा जायसवाल 85%, सक्षम जायसवाल 83%, रणवीर जायसवाल, 82% अन्या वर्मा 81% व इंटरमीडिएट में प्रत्यूष जायसवाल 91%, मनीषा जायसवाल 84%, सुधांशु जायसवाल 77%, कीर्ति जायसवाल 76%, आकांक्षा जायसवाल 75% एवं जेईई मेंस में 95.6 परसेंटाइल प्राप्त किए रोहन जायसवाल तथा यूजीसी नेट में 96.7% अंक अर्जित करने वाले पारुल जायसवाल को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना, वेलकम सांग, नृत्य, गायन, स्पीच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों प्रज्ञा जायसवाल, प्रियांशी जायसवाल, शगुन जायसवाल, खुशी जायसवाल परी जायसवाल, दिव्यांशी जायसवाल, साक्षी जायसवाल, मानसी जायसवाल, सोनम जायसवाल, नेहा जायसवाल, अर्चना जायसवाल, अमन जायसवाल, श्रद्धा जायसवाल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कमेटी द्वारा प्रमाण पत्र, गिफ्ट एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिन्हें जायसवाल समाज बलरामपुर द्वारा भी एक-एक गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। जनपद के लगभग 40 पत्रकारों को जायसवाल समाज गोंडा की और से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित कराया गया। श्री हरिनारायण सावित्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लगाए गए निशुल्क आई कैंप के संस्थापक संजय जायसवाल, डॉक्टर अतुल सिंह, अभिषेक जायसवाल, अमन जायसवाल को भी कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि चारु चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जायसवाल समाज गोंडा द्वारा मात्र 5 दिन में इस समारोह के लिए जो मेहनत की है और इतनी संख्या में जायसवाल समाज के लोग यहां एकत्रित हुए हैं उन्हें मैं धन्यवाद देती हूं, महिलाओं की अधिक संख्या को देखते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए मैं दो बातें कहना चाहती हूं शिक्षा में आगे बढ़े और अपने को मनी सेल्फ डिफेंस में मजबूत करें, जायसवाल समाज के लोगों से उन्होंने अपील की कि समाज का कोई भी व्यक्ति समाज के लिए कोई भी कार्यक्रम करता है या सहयोग करता है तो उसका आप लोग भरपूर साथ दें न की टांग खींचने का काम करें। मैं तो यही चाहती हूं कि एक बड़ी लकीर खींचकर यह प्रदर्शित करें कि अब आपसे आगे कोई नहीं है उन्होंने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी सजातीय महिला ही नहीं अन्य भी किसी महिला को कोई समस्या हो तो हमें फोन करें निश्चित ही पूरी मदद की जाएगी। अतिविशिष्ट अतिथि अटल कुमार गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में 12 करोड़ कलवार, कलाल, कलार की संख्या है जिसमें लगभग 262 टाइटल है, जिससे हमें अपने समाज के लोगों को राजनीतिक में बड़ी हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है। हम चाहते हैं कि सभी लोग अपनी टाइटल में कलवार, कलाल, कलार लिखें जिससे सरकारों को पता चल सके कि हमारी जनसंख्या कितनी है। कलवार समाज किसी से डरने वाला नहीं है अब हमारे समाज के लोग शिक्षा में, राजनीति में, आईएएस, आईपीएस जैसे उच्च पदों पर धीरे-धीरे अग्रणी हो रहे हैं एवं व्यापार में तो हम पहले से ही अग्रणी हैं। अब समय आ गया है कि राजनीतिक पार्टियों में हमारे लोग दरी बिछाने का काम ना करें बल्कि उनसे आगे बढ़कर उच्च पदों पर ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होने की दिशा में कार्य करें। अनीता जायसवाल ने महिलाओं से कहा कि जितनी हमें हिस्सेदारी मिली है उन पर आगे निकलकर काम करें। प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद निर्वाचित होने पर अपने कार्यों को अपने प्रतिनिधियों के सहारे न करके स्वयं आगे बढ़कर जनप्रतिनिधि के रूप में समाज के बीच जाकर उनका कल्याण करें। कार्यक्रम का संचालन अतुल जी एवं समापन अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के सैकड़ो की संख्या में उपस्थित व्यापारी बंधु, चिकित्सक, अधिकारीगण शिक्षकगण, पुरुष एवं महिलाएं आदि लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की एवं बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे बच्चों के उत्सवर्धन में तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गुजायमान कर दिया। अंत में सभी लोगों ने कुलदेवता के जन्मोत्सव समारोह पर प्रसाद ग्रहण किया।




