बिलारी में विधायक नसीम सोलंकी का जोरदार स्वागत

कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, 2027 विधानसभा चुनाव में जुटने की अपील
बिलारी (मुरादाबाद)। सीसामऊ, कानपुर की विधायक नसीम सोलंकी का पहली बार बिलारी आगमन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। नगर के डाकबंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय पर हुए स्वागत समारोह में पूर्व विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी भी मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान और उनके परिवार से उनका पुराना पारिवारिक संबंध है। वह पारिवारिक मुलाकात के लिए बिलारी आई हैं।
उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती से जुटने की अपील की। कहा, “2027 में सपा की सरकार बनवाओ, तभी युवाओं को रोजगार और क्षेत्र का विकास मिलेगा।”
इस दौरान विधायक ने हाजी मोहम्मद फहीम इरफान के ससुर बाबू शरीफुद्दीन पाशा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सौरव यादव, हाजी जुबैर अंसारी, नगर अध्यक्ष शाहनवाज आलम, विधानसभा अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड रमाकांत सैनी, विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सद्दाम सैफी, जिला कार्यकारिणी सदस्य रूप किशोर कश्यप, विश्वजीत सिंह यादव, शाहिद मलिक, ऋषिकांत जाटव, कपिल राज बाल्मिकी, गजराम वाल्मीकि, रियाज पाशा, मोहम्मद कय्यूम, आनंदपाल यादव, कल्लू मालिक, विशाल सक्सैना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
— वारिस पाशा, बिलारी




