Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छठ महापर्व आस्था का प्रतीक — राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया विशेष आयोजन

छठ महापर्व आस्था का प्रतीक — राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया विशेष आयोजन
X


ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली...

चंदौली। लोकआस्था के पर्व छठ महापर्व के अवसर पर राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में बच्चों द्वारा भक्ति और संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने छठी मैया और भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद की कामना की।

कार्यक्रम में बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर छठी मैया के लोकगीत गाए और पर्व के महत्व व इसके पीछे की पौराणिक कथाओं को जाना। विद्यालय प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने नृत्य, गीत और कला प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया।

विद्यालय की डायरेक्टर परवीन रुस्तम ने कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, जो प्रकृति और सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता का संदेश देता है। उन्होंने बच्चों को इस पर्व के मूल भाव को समझने और परंपराओं का सम्मान करने की प्रेरणा दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं।इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल मुकेश कुमार सिंह, समस्त शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Story
Share it