Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जूना अखाड़ा किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर डॉ. वैष्णवी जगदंबा नंदगिरी का स्वागत-सत्कार

जूना अखाड़ा किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर डॉ. वैष्णवी जगदंबा नंदगिरी का स्वागत-सत्कार
X

बलदेव (तुलसीराम)।

बलदेव में जूना अखाड़ा किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर डॉ. वैष्णवी जगदंबा नंदगिरी का जगह-जगह भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। उनके आगमन पर श्रद्धालुओं में आशीर्वाद लेने की होड़ मच गई।

इस अवसर पर भाजपा नेता अनुज पाठक, डा. जगदीश पाठक, चेतन उपाध्याय, कुनकुन मिश्रा, शिवम पाराशर, विजय रावत, सौरभ पाठक, स्नेह पाठक, चिराग तिवारी, राजेश ब्रजवासी, ब्रजेश पाठक, अभिषेक पाठक, पवन पाठक, राकेश पाठक, यश पाठक, देव परिहार, और छोटू पाठक आदि ने पटुका पहनाकर महामंडलेश्वर का स्वागत-सम्मान किया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु व भक्त मौजूद रहे और डॉ. वैष्णवी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Next Story
Share it