थाने का टॉप हिस्ट्रीशीटर ने दिया थाना अध्यक्ष को गिफ्ट मुस्कुराते हुए थाना प्रभारी ने केक खिलाकर बंद लिफाफे को किया स्वीकार,

थानाध्यक्ष का जन्मदिन बना चर्चा का विषय जिले भर में हो रही पुलिसिया कार्यशैली की चर्चा
सुल्तानपुर जनपद के बहुचर्चित सब इंस्पेक्टर की कहानी हिस्ट्रीशीटर की ऐसी जुबानी पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह सहित डीजीपी राजीव कृष्ण भी शर्म से कर लेंगे आंखें नीचे,
सुलतानपुर-
थानाध्यक्ष ने हिस्ट्रीशीटर संग मनाया जन्मदिन,थानाध्यक्ष का हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला जनपद के कूरेभार थाने में कार्यरत थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह से जुड़ा है, जिन्होंने पुलिस के सारे नियमों को ताख पर रखकर ड्यूटी पर होते हुए अपने जन्मदिन की पार्टी जिले के एक आलीशान होटल में सादे कपड़ों में मनया। जन्मदिन समारोह में कई जाने माने लोग शामिल हुए। उनमें से एक व्यक्ति जो थानाध्यक्ष को उपहार देकर जन्मदिन की बधाई दे रहा है और थानाध्यक्ष उस व्यक्ति को अपने हाथों से केक खिला रहे हैं वह व्यक्ति कूरेभार थाने का हिस्ट्रीसीटर बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने वाला व्यक्ति थाना क्षेत्र के कूरेभार कस्बे का प्रधान पति है जिसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी तो यह भी मिली है कि इन्हीं थानाध्यक्ष के कार्यकाल में सुरेश कसौधन पुत्र छोटेलाल कसौधन को थाने का हिस्ट्रीसीटर घोषित किया गया है। बावजूद इसके थानाध्यक्ष के जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीसीटर शामिल होता है और थानाध्यक्ष बड़े प्रेम से मुस्कुरा कर अपने हाथों से एक हिस्ट्रीसीटर अपराधी को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध की वजह अपराधियों में पुलिस का खौफ न होना भी माना जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि अगर इसी तरह जिले की पुलिस का अपराधियों से गठजोड़ चलाता रहा तो जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह अपराध रोकने में कैसे कामयाब होंगे। फिलहाल थानाध्यक्ष का ये कृत पुलिसिया कार्यशैली पर कई गहरे सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल अपराधियों और थानाध्यक्ष के गठजोड़ के मामले में कई बार आला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही कार्यवाही की जा चुकी है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में जिले के कप्तान कोई कार्यवाही करते हैं या मामला ऐसे ही दबकर रह जाता है।