Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विनोद बिहारी वर्मा (बाबूजी) को दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विनोद बिहारी वर्मा (बाबूजी) को दी श्रद्धांजलि
X

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संस्थापक अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा (बाबूजी) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। वे रविवार को निराला नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, न्यायमूर्ति राघवेंद्र, तथा लखनऊ हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता (विनोद बिहारी वर्मा के पुत्र) सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रक्षा मंत्री ने बाबूजी के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज में एकता, शिक्षा और सेवा के मूल्यों को जीवनभर आगे बढ़ाया। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

विनोद बिहारी वर्मा लंबे समय से समाजसेवा और चित्रांश समाज के उत्थान में सक्रिय रहे। उन्होंने अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की स्थापना कर समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया था।

Next Story
Share it