सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने परिवार संग मनाई दीपावली, जलाए दीप और की आतिशबाजी

वारिस पाशा, बिलारी (मुरादाबाद)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की बिलारी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। कभी वे कांवड़ यात्रा में शामिल होते नजर आते हैं, तो कभी होली खेलते हुए—और अब दीपावली के पर्व पर उन्होंने एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की है।
सोमवार को दीपावली के अवसर पर विधायक फहीम इरफान ने अपने परिवार के साथ कैंप कार्यालय में दीप जलाकर और मोमबत्तियां रोशन कर त्योहार मनाया। इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ आतिशबाजी की और फुलझड़ियों का आनंद लिया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि, “हम गंगा-जमुनी तहजीब में पले-बढ़े हैं। हर धर्म का सम्मान करना और सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाना हमारी संस्कृति की पहचान है। मैं हमेशा सभी पर्वों में शामिल होकर लोगों के बीच सौहार्द और भाईचारे का संदेश देने की कोशिश करता हूं।”
सपा विधायक की यह पहल क्षेत्र में सराहना का विषय बनी हुई है।