दीपावली पर ओल्ड एज होम में बिखरी खुशियाँ

महाधिवक्ता सूर्य मणि सिंह रैकवार ने परिवार संग मनाया बेटी कात्यायनी का जन्मदिन, वृद्धजनों संग साझा किए खुशी के पल
आनन्द गुप्ता/अनवार खाँ मोनू
बहराइच।
दीपों के पर्व दीपावली पर जब पूरा देश अपने-अपने घरों को रोशनी से सजाने में व्यस्त था, उसी दिन आदर्श कल्याण सेवा समिति बहराइच ने एक ऐसा उदाहरण पेश किया जिसने मानवता और संवेदना की नई मिसाल कायम कर दी। समिति के तत्वावधान में केंद्र सरकार द्वारा संचालित ओल्ड एज होम, राजापुर माफी में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ के अपर महाधिवक्ता माननीय श्री सूर्य मणि सिंह रैकवार अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए।
महाधिवक्ता श्री रैकवार अपनी सुपुत्री कुमारी कात्यायनी सिंह, पत्नी डॉ. दीप्ति सिंह और बुआ दीप्ति सिंह के साथ आश्रम पहुँचे। समिति के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर माननीय रैकवार जी ने अपनी सुपुत्री कात्यायनी का जन्मदिवस आश्रम में रह रहे वृद्ध माताओं-पिताओं के बीच मनाया। नन्ही कात्यायनी ने केक काटा और अपने हाथों से वृद्धजनों को खिलाया। सभी ने स्नेहपूर्वक उसे आशीर्वाद दिया। इसके बाद बच्ची ने वृद्धजनों को च्यवनप्राश वितरित किया और फिर भगवान महादेव के भजन व मनमोहक कथक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। पूरे आश्रम में तालियों की गूंज और खुशियों का माहौल छा गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने ओल्ड एज होम की स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए वार्डन श्रीमती अनुराधा जी को बधाई दी। वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार प्रधान और वार्डन अनुराधा जी ने अतिथियों को चाय-नाश्ता और जलपान के लिए आमंत्रित किया।
अंत में श्री अनिल कुमार प्रधान ने कहा —
> “दीपावली जैसे पर्व पर जब हर कोई अपने परिवार के साथ खुशियाँ बाँटता है, तब इन वृद्ध माताओं-पिताओं के बीच समय बिताना ही सच्ची मानवता है। यह आयोजन केवल दीपों का नहीं, बल्कि दिलों को रोशन करने का पर्व है।”
इस मौके पर समिति के पदाधिकारी, आश्रम स्टाफ, स्थानीय नागरिक और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द और आभार व्यक्त करते हुए किया गया।