Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बलिया में पत्थरबाजी और चाकूबाजी की घटना: दबंगों का हंगामा, दो लोग गंभीर घायल

बलिया में पत्थरबाजी और चाकूबाजी की घटना: दबंगों का हंगामा, दो लोग गंभीर घायल
X

बलिया, 17 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज दोपहर भीड़भाड़ वाले एनसीसी चौराहे के सामने एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। 15 से 20 की संख्या में आए कथित दबंगों ने जमकर पत्थरबाजी और चाकूबाजी की, जिसमें एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल कोतवाली थाने से महज 50 कदम दूर होने के बावजूद पुलिस की त्वरित कार्रवाई न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है।घटना का विवरण:समय और स्थान: दोपहर करीब 12 बजे एनसीसी चौराहे के सामने, जो बलिया शहर का एक व्यस्त बाजार क्षेत्र है। यह जगह स्कूल, दुकानों और आवासीय इलाकों से घिरी हुई है।

हमलावर: सूत्रों के अनुसार, 15-20 की भीड़ में शामिल दबंगों ने अचानक हमला बोल दिया। वे किसी पुरानी रंजिश के चलते पहुंचे थे, हालांकि पुलिस अभी विवरण की पुष्टि नहीं कर रही।

घायल व्यक्ति:महिला: घर के सामने बैठी एक महिला के सिर पर पत्थर लगने से खोपड़ी फट गई। वह गंभीर चोटिल है।

पीछे से चाकू मारकर घायल युवक ने बताया, "मुझे पीछे से किसी ने चाकू से वार किया। मैं कुछ समझ पाता इससे पहले सब भाग गए।"

दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय प्रतिक्रिया:घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि थाने के इतने करीब होने के बावजूद हमलावर आराम से भाग निकले। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पत्थरों की बौछार और चाकू के वार साफ दिख रहे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "भीड़ इतनी तेज थी कि कोई रोक पाता इससे पहले सब खत्म हो गया।"पुलिस कार्रवाई:बलिया कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी राजीव कृष्णा ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी होगी।

यह घटना बलिया में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करती है, जहां हाल ही में अन्य चाकूबाजी और वसूली के मामले भी सामने आए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Next Story
Share it