सैफई पीएनबी एफटीसी का निदेशक नही कर रहा कैंटीन संचालक का भुगतान, थाना सैफई पुलिस को शिकायत

(सुघर सिंह सैफई)
सैफई ( इटावा) क्षेत्र के ग्राम नगला सुभान निवासी अनिल कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई के निदेशक पर कैंटीन का भुगतान न करने और पैसे मांगने पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाना सैफई पुलिस को शिकायत की है।
कैंटीन संचालक अनिल कुमार ने बताया कि पीएनबी एफटीसी का निदेशक जुलाई माह का भुगतान नही कर रहा है और भुगतान के बदले सुविधा शुल्क माँग रहा है। और पैसे माँगने जाओ तो गाली गलौज करता है व जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित अनिल कुमार ने आज थाना सैफई पुलिस को लिखित शिकायत की है।
कैंटीन संचालक अनिल कुमार निवासी नगला सुभान ने बताया कि वह पिछले एक साल से पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केन्द्र सैफई पर कैन्टीन सेवायें प्रदान कर रहा था, जिसके तहत दिनांक 11/07/2025 को एग्री आउट रीच कार्यक्रम के दौरान जलपान के तहत चाय, बिस्कुट, लंच पैकेट, पानी, नाश्ता व स्पेशल थाली भोजन आदि खाद्य सामग्री, निदेशक के आदेश पर प्रदान किया था। जिसका टोटल बिल तीस हजार चार सौ पांच रुपये है। जिसका निदेशक द्वारा भुगतान नही किया जा रहा हैं। बिल भुगतान के लिए सुविधाशुल्क की माँग की जा रही है। और धमकी दी जा रही है कि जहां भी शिकायत करना है कर लो मेरा कुछ नही बिगाड़ पाओगे। प्रार्थी गरीव व्यक्ति है। उक्त भुगतान न होने से सब्जी, दूध, राशन, लेबर का पैसा मेरे ऊपर बाकी है। उक्त लोग भुगतान का भुगतान करने का मेरे ऊपर दबाब बना रहे है। लेकिन निदेशक विपिन कुमार यादव को सुविधाशुल्क न देने की बजह से मेरा भुगतान नही किया गया। जब भी कार्यलय में रुपये मांगने जाओ गाली और धमकी देकर भगा दिया जाता है। निदेशक का कहना है कि हम लोकल के है और बड़ी जाति के है तुम छोटी जाति के हो तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ पाओगे। और मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर भगा देता है।
इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई निदेशक विपिन कुमार यादव का कहना है जो आरोप लगाए जा रहे हो सभी आरोप निराधार हैं, कैंटीन का भुगतान जोनल ऑफिस से होना है हमारे द्वारा लगातार पत्राचार किया जा रहा है, इसमें सिर्फ अकेले कैंटीन का भुगतान नही है इसमें पांच और लोगों का भुगतान होना है, हमें आश्वासन मिला है दीपावली तक सभी का भुगतान कर दिया जाएगा।