शादी के नाम पर ठगी: मथुरा की काजल गुरुग्राम से गिरफ्तार, मेंहदी लगे हाथों संग पुलिस हिरासत में

मथुरा की काजल पर शादी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है; राजस्थान पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. परिवार—पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज—दूल्हों से पहले गहने और रुपये लेकर तीसरे दिन गायब हो जाते थे. शारीरिक संबंध रोकने के लिए शादी के बाद वर पक्ष को रस्मों-रिवाजों में उलझाया जाता था. काजल की गिरफ्तारी में उस समय मेंहदी लगी हाथ दिखे; सोशल मीडिया पर उसकी मासूमियत भरी तस्वीरें वायरल हैं. अब पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
जयपुर/गुरुग्राम:
राजस्थान पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली काजल को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। काजल पर आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ मिलकर दूल्हों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये और गहने ठगती थी।
सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह में काजल के पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि पूरा परिवार योजनाबद्ध तरीके से शादी का नाटक रचाता था—पहले रिश्ता तय होता, फिर सगाई और शादी के दौरान गहने व नकद रुपये ले लिए जाते। शादी के दो या तीन दिन बाद दुल्हन यानी काजल अचानक गायब हो जाती थी।
जानकारी के अनुसार, परिवार शारीरिक संबंध बनने से पहले ही वर पक्ष को अलग-अलग रस्मों और परंपराओं में उलझा देता था ताकि शक की कोई गुंजाइश न रहे।
काजल की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह किसी अन्य शादी की तैयारी में थी। पुलिस ने जब उसे पकड़ा, उसके हाथों में अब भी मेंहदी लगी हुई थी—जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं, जिनमें उसकी मासूमियत भरी मुस्कान देखकर लोग दंग रह गए हैं।
राजस्थान पुलिस ने बताया कि अब गिरोह के अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अब तक कितनी बार इस तरह की ठगी की गई और किन राज्यों में इनके शिकार लोग हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “यह संगठित अपराध का मामला लगता है। काजल और उसके परिवार ने कई युवकों से शादी कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। हमें कुछ और पीड़ितों की भी जानकारी मिली है जिनसे पूछताछ की जाएगी।”
फिलहाल, काजल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।