काशी से निकला स्वदेशी उपयोग का आह्वान

वाराणसी।
स्वदेशी जागरण मंच काशी महानगर द्वारा स्वदेशी संदेश यात्रा का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह यात्रा धर्मसंघ शिक्षा मंडल परिसर से प्रारंभ हुई, जहाँ महाराज श्रीश्री जगजीतन जी महाराज ने भारत माता स्वरूप सुश्री अंशिका सिंह को दीप दिखाकर अखंड एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आह्वान किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन एडवोकेट राजेंद्र प्रताप पांडे, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, कुमकुम पाठक, दीपा जी एवं कल्पना विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस संदेश यात्रा का संयोजन विजय मिश्रा (स्वदेशी जागरण मंच, काशी प्रांत) एवं कविता मालवीय (स्वदेशी जागरण मंच, काशी महानगर) ने किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री सत्येंद्र सिंह जी, सह-सम्पर्क प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच काशी क्षेत्र; निर्मला पांडे, सुमन पटेल, अनीता प्रजापति तथा धर्मसंघ के सभी विप्र छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्वदेशी के माध्यम से आर्थिक आत्मनिर्भरता और भारतीय उत्पादों के उपयोग का संदेश दिया गया।
— डॉ. अवनीन्द्र कुमार
प्रचार प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच
काशी प्रांत (पूर्वी उत्तर प्रदेश)