Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लोजपा के अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए गोरखनाथ यादव हुआ भव्य स्वागत

लोजपा के अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए गोरखनाथ यादव हुआ भव्य स्वागत
X


अयोध्या. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान ) का सदस्यता अभियान का श्री गणेश अयोध्या में आज विद्या कुंड निकट एक होटल में किया गया.जिसमें पार्टी के काफी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान रहे.कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अरविंद कोरी ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के संस्थापक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि 2027 में लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूती से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारा एनडीए से गठबंधन है. वहां पर चुनाव होना है मजबूती से हमारी पार्टी एनडीए से गठबंधन करके लड़ेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लोग जनशक्ति पार्टी अयोध्या विधानसभा का प्रभारी अध्यक्ष गोरखनाथ यादव को बनाया गया है. हमें उम्मीद है कि गोरखनाथ यादव के नेतृत्व में अयोध्या विधानसभा में लोक जनशक्ति पार्टी मजबूत होगी और 2027 में हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूती से चुनाव लड़ेंगी. नवनियुक्त अयोध्या विधानसभा प्रभारी अध्यक्ष गोरखनाथ यादव ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी को अयोध्या में मैं मजबूत करूंगा, जो हमें दायित्व दिया गया है उसको निभाऊंगा लोगों को पार्टी से जोड़कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करूंगा। जिला अध्यक्ष सरबजीत कोरी ने बताया कि सदस्यता अभियान में काफी लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया. गोरखनाथ यादव को अयोध्या विधानसभा प्रभारी बनाया गया. अन्य लोगों को पद दिया गया. उन्होंने कहा कि लोक जान शक्ति पार्टी अयोध्या में मजबूत हो रही है. गोरखनाथ यादव के अयोध्या विधानसभा प्रभारी बनने से हमें और बल मिलेगा. कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का जिला अध्यक्ष सरबजीत कोरी,महानगर अध्यक्ष सुनील पांडे, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष प्रभारी गोरखनाथ यादव आदि ने अतिथियों विशेष जनों का माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किये. इस मौके पर लोग जनशक्ति पार्टी पासवान के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद शुक्ला, महानगर अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष गोरखनाथ यादव पार्टी सदस्य हरभजन यादव महिला जिला अध्यक्ष कामिनी गौड़ जिला महासचिव दिनेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा सदस्य भानु वेद्र प्रताप वर्मा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Next Story
Share it