Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज : थाना फूलपुर व एसओजी/सर्विलांस टीम ने अवैध पटाखा नेटवर्क पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज : थाना फूलपुर व एसओजी/सर्विलांस टीम ने अवैध पटाखा नेटवर्क पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार
X


रिपोर्ट : अनवर खान

प्रयागराज के थाना फूलपुर और गंगानगर एसओजी/सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध आतिशबाजी और पटाखों के भंडारण एवं बिक्री के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। आज सुबह करीब 10 बजे, थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला इस्माइलगंज में पुलिस ने वसीम अहमद (45 वर्ष) पुत्र स्व0 मो0 शमीम निवासी मोहल्ला इस्माइलगंज, थाना फूलपुर, को गिरफ्तार किया।

---

घटना का विवरण

पुलिस को सूचना मिली थी कि वसीम अहमद ने दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला इस्माइलगंज में दो कमरे किराए पर लेकर अवैध पटाखों/आतिशबाजी का भंडारण किया है और इन्हें चोरी-छिपे बेचने की योजना बना रहा है।

सूचना के आधार पर थाना फूलपुर और एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 29 बोरी और कार्टून में कुल 552.4 कि0ग्रा0 अवैध आतिशबाजी/पटाखा, शोरा व बारूद और 03 अवैध देशी बम बरामद किए गए।

सुरक्षा दृष्टि से पुलिस ने मौके पर कमरा सील कर दिया। शोरा और बारूद अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण उनका वजन नहीं किया जा सका।

---

गिरफ्तारी और पूछताछ

गिरफ्तार अभियुक्त वसीम अहमद ने पूछताछ में बताया कि उसने पटाखों को सस्ते दाम पर खरीदकर भंडारण किया था और त्यौहार के समय चोरी-छिपे बेचने का इरादा था। बिक्री से प्राप्त धन का उपयोग वह अपने व्यक्तिगत खर्च और शौक में करता था।

---

पंजीकृत अभियोग

गिरफ्तारी के आधार पर थाना फूलपुर में मु0अ0सं0-452/2025 धारा-288 भा0न्या0सं0, 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम और धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।

---

बरामदगी का विवरण

अवैध आतिशबाजी/पटाखा: 29 बोरी और कार्टून में कुल 552.4 कि0ग्रा0

शोरा और बारूद: अत्यधिक ज्वलनशील, सुरक्षा हेतु कमरा सील किया गया

अवैध देशी बम: 03

---

पुलिस टीम की सक्रियता

गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना फूलपुर और एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुख्य अधिकारी एवं टीम सदस्य:

उ0नि0 सुखचैन तिवारी, प्रभारी सर्विलांस सेल/एसओजी गंगानगर

उ0नि0 उमेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी थाना फूलपुर

उ0नि0 सौरभ शुक्ला, थाना फूलपुर

उ0नि0 मुन्ना लाल, थाना फूलपुर

तथा अन्य 21 पुलिसकर्मी एवं सहायक कर्मचारी

---

पुलिस आयुक्त महोदय और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Next Story
Share it