Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तम्बाकू सेवन जीवन के लिए हानिकारक – विधायक मोहम्मद फहीम इरफान

तम्बाकू सेवन जीवन के लिए हानिकारक – विधायक मोहम्मद फहीम इरफान
X

पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने दी तम्बाकू के नुकसान की जानकारी

उत्कृष्ट प्रतिभागियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

बिलारी (मुरादाबाद)। ग्राम थांवला स्थित जूनियर हाई स्कूल में तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ मुरादाबाद एवं जिला स्वास्थ्य समिति मुरादाबाद के तत्वावधान में तम्बाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों को चित्रित किया और तम्बाकू मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि तम्बाकू का सेवन जीवन के लिए अत्यंत हानिकारक है। इससे कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों का संक्रमण और मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि “तम्बाकू का सेवन जानलेवा है, इससे दूर रहना ही जीवन की सुरक्षा है।”

डा. सीमा जीलानी ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 13 लाख लोग तम्बाकू सेवन के कारण अपनी जान गंवाते हैं। इसलिए हर नागरिक को इस घातक लत से दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी इसके नुकसान के बारे में जागरूक करना चाहिए।

पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम:

प्रथम स्थान: अर्जुमान आफिया (कक्षा 7)

द्वितीय स्थान: गौसिया फात्मा (कक्षा 7)

तृतीय स्थान: सना फात्मा (कक्षा 6) एवं अल्फीशान (कक्षा 8)

सभी विजेताओं को विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में डा. पूजा सिंह, जयंती मेहता, केपी सिंह, सीएचओ शफाक जेहरा, मोहम्मद आलम, अब्दुल अहद, यशपाल सिंह, बुशरा खान, अखलाक हुसैन, रेहान पाशा, कसीम आजाद, सद्दाम सैफी एवं बाकर युनुस सहित कई लोग उपस्थित रहे।

– वारिस पाशा, बिलारी

Next Story
Share it