मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर शिवपाल यादव ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा — “नेताजी ने सिखाया राजनीति जनसेवा का माध्यम है”

लखनऊ, 10 अक्टूबर 2025: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर आज पूरे देश में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। सपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
इसी क्रम में सपा के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “समाजवाद के प्रतीक, संघर्ष के पर्याय, गरीब-किसानों की आवाज़ और करोड़ों दिलों के नेता श्रद्धेय नेताजी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।”
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि नेताजी ने हमेशा सिखाया कि राजनीति जनसेवा का माध्यम है और परिवर्तन केवल संघर्ष से संभव है। उन्होंने कहा, “समाजवादी विचारधारा ही सच्चे अर्थों में न्याय, समानता और भाईचारे की नींव रखती है। नेताजी समाजवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक थे, जिसमें समानता, न्याय और धर्मनिरपेक्षता को विशेष महत्व प्राप्त था।”
शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं और युवाओं से नेताजी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नेताजी की विरासत हर उस नौजवान के लिए प्रेरणा है जो अन्याय के खिलाफ खड़ा है, हर किसान के लिए जो अपने पसीने से देश को सींचता है, और हर उस समाजवादी कार्यकर्ता के लिए जो झंडा ऊंचा रखने का संकल्प लिए है।
उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर इशारा करते हुए कहा, “आज जब देश में नफ़रत और छल की राजनीति फैलाने की कोशिशें हो रही हैं, तब नेताजी का दिखाया रास्ता ही हमें एकता, समानता और भाईचारे की ओर ले जा सकता है।”
मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर 2022 को हुआ था। उन्हें उनके समर्थक और कार्यकर्ता स्नेहपूर्वक ‘नेताजी’ कहकर पुकारते थे। उनकी राजनीतिक और वैचारिक विरासत आज भी समाजवादी राजनीति की प्रेरणा बनी हुई है।