Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वापी ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण अधूरा, हादसों का खतरा बढ़ा — ग्रामीणों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

वापी ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण अधूरा, हादसों का खतरा बढ़ा — ग्रामीणों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

वलसाड।

जहाँ एक ओर वापी शहर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण तेज़ी से जारी है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में सड़क मार्गों की बदहाली लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। वलसाड जिले की ग्राम पंचायत राता अंतर्गत छीरी गांव के कंचननगर और रामनगर क्षेत्रों में अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

गांव की मुख्य सड़क महीनों से अधूरी पड़ी है। जगह-जगह बने गड्ढों और लगातार जलभराव के कारण राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। बरसात के दिनों में यह समस्या और भयावह रूप ले लेती है — गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन फिसलने की घटनाएँ आम हो गई हैं। कई दुपहिया सवार हादसों का शिकार हो चुके हैं, जबकि स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह रास्ता बेहद ख़तरनाक साबित हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के बाद महीनों से अधूरा छोड़ दिया गया। सड़क की मिट्टी धँसने और जलभराव से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों ने ग्राम पंचायत राता, जिला पंचायत वलसाड और सड़क एवं भवन विभाग को कई बार शिकायतें दीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय नागरिकों ने अब क्षेत्र के विधायक और सांसद से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि अधूरा कार्य पूरा हो सके। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री और लापरवाही के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि जल्द सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे सामूहिक रूप से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे और आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि कंचननगर–रामनगर मार्ग पर तुरंत मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि आए दिन होने वाले हादसों पर रोक लग सके और लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

Next Story
Share it