Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भव्य समापन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, पुलिस अधीक्षक बोले—रामलीला भारतीय संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक

भव्य समापन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, पुलिस अधीक्षक बोले—रामलीला भारतीय संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक
X


त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन पर जताया संतोष, कहा—जनसहयोग और पुलिस-प्रशासन की तत्परता से हुआ सकुशल समापन

आनन्द गुप्ता /के0के0 सक्सेना

बहराइच। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन समारोह मंगलवार की रात्री श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह का स्वागत श्री देवी गुल्लावीर मंदिर के राधेश्याम त्रिपाठी तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने अंगवस्त्र पहनाकर किया।

समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति, मर्यादा और आस्था का जीवंत उदाहरण है। जिस तरह नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा और भरतमिलाप के जुलूस सौहार्द और शांति के साथ सम्पन्न हुए, वह जनपद की एकता और प्रशासनिक समन्वय का प्रतीक है। उन्होंने रामलीला कमेटी की टीम भावना और नगर पालिका परिषद की उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना की।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने मंच से कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति और सामाजिक एकता का परिचायक है। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में दुर्गा पूजा, दशहरा, भरतमिलाप सहित सभी त्योहार शांति व सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुए। यह जनपदवासियों की परिपक्वता और पुलिस-प्रशासन की सक्रियता का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान महिला सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और जनसहयोग की भावना अनुकरणीय रही है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सहयोग की भावना और प्रगाढ़ होती है।

कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों ने रामलीला कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राहुल रॉय, मनोज गुप्ता, कमलशेखर गुप्ता, संतोष अग्रवाल, राकेश मित्तल , राधेश्याम त्रिपाठी, श्रीमती निशा शर्मा, अंशुमान यज्ञसैनी , राजकमल गुप्ता , विनय जैन , एस पी मिश्रा सुमित खन्ना , अशोक सैनी , सचिन श्रीवास्तव , नन्हे लाल लोधी , सुरेश गुप्ता , सीताराम गुप्ता सभासद सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

“जनसहयोग और प्रशासनिक समन्वय से ही त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न होते हैं।” — राम नयन सिंह, पुलिस अधीक्षक बहराइच

Next Story
Share it