अयोध्या पुलिस को बड़ी सफलता — मूर्ति विसर्जन गोलीकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, असलहे बरामद

अधिवक्ता व पूर्व भाजपा पार्षद आलोक सिंह गोलीकांड में चार अभियुक्त गिरफ्तार
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ग्रोवर के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली अयोध्या पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीकांड की घटना का खुलासा करते हुए चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त असलहे और एक अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
इस अभियान की निगरानी पुलिस अधीक्षक नगर श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी अयोध्या श्री देवेश चतुर्वेदी द्वारा की गई।
कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या श्री मनोज शर्मा एवं प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस टीम श्री अमरेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को रामघाट चौराहे पर मूर्ति विसर्जन के दौरान आलोक कुमार सिंह को मोहित पांडेय व धर्मवीर पांडेय द्वारा पिस्टल व कट्टा से गोली मारी गई थी। इस घटना में आलोक सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ था।
इस संबंध में मु०अ०सं० 619/25 धारा 61(2)(ए), 109(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मोहित पाण्डेय पुत्र मधुसूदन पाण्डेय, निवासी लवकुश नगर रामघाट, अयोध्या
2. धर्मवीर पाण्डेय पुत्र मधुसूदन पाण्डेय, निवासी लवकुश नगर नयाघाट, अयोध्या
3. सूरज निषाद पुत्र संग्राम निषाद, निवासी रामघाट हाल्ट, अयोध्या
4. अताउल्लाह शाह पुत्र जलालुद्दीन शाह, निवासी हैबतपुर, अयोध्या
---
बरामद सामान
एक अदद देशी तमंचा .315 बोर
एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर
एक अदद पिस्टल .32 बोर
चार अदद जिंदा कारतूस .32 बोर
एक अदद अपाची मोटरसाइकिल (UP-42 AS-1150)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या श्री मनोज कुमार शर्मा,
उपनिरीक्षक शेखर नाथ सिंह, आकाश कनौजिया, का. स्वर्ण कमल कुशवाहा, का. राजीव रंजन यादव, का. रणजीत यादव,
उपनिरीक्षक अमरेश कुमार त्रिपाठी (प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस),
तथा स्वॉट/सर्विलांस टीम के अन्य सदस्य — सौरभ कुमार सिंह, अमित कुमार राय, सुनील यादव, अनन्त यादव, शेखर चौरसिया, अरुण यादव, ऋषि छौकर, अजय यादव, आनंद प्रजापति, अभिषेक यादव एवं आनंद तिवारी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ग्रोवर ने टीम को सराहनीय कार्य हेतु बधाई दी एवं कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।