गोरखपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ — सांसद रवि किशन ने दिखाई हरी झंडी, स्वच्छता की दिलाई शपथ

रिपोर्ट : विजय तिवारी
5 से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष जनजागरूकता अभियान
गोरखपुर।
जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम और जनजागरूकता के उद्देश्य से संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2025 की शुरुआत शनिवार को की गई। कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन से सांसद रवि किशन शुक्ला ने इस अभियान के तहत रवाना किए गए जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सांसद ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाना न केवल समाज का दायित्व है, बल्कि यह जीवन की रक्षा का भी सबसे सशक्त उपाय है।
कार्यक्रम में ग्रामीण विधानसभा के विधायक विपिन सिंह, जिलाधिकारी क्रांति शंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO), जिला विद्यालय निरीक्षक (BSA), जिला सूचना अधिकारी (DPRO), जिला सर्विलांस अधिकारी (DSO) सहित स्वास्थ्य और प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 5 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस जैसे रोगों की रोकथाम पर विशेष फोकस रहेगा। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा फॉगिंग, लार्वा नष्टिकरण, जलभराव रोकथाम, साफ-सफाई और जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि स्कूलों, पंचायतों और आंगनबाड़ियों के माध्यम से लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वच्छ जल और मच्छरजनित रोगों से बचाव के उपाय बताए जाएंगे।
सांसद रवि किशन ने कहा —
> “संचारी रोगों से बचाव के लिए जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। जब हर घर स्वच्छ रहेगा, तभी गोरखपुर स्वस्थ और सुरक्षित रहेगा।”
संचारी रोगों की रोकथाम और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना ही मुख्य उद्देश्य है।