Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

धूमधाम से मनाया गया डांडिया उत्सव

धूमधाम से मनाया गया डांडिया उत्सव
X

बलदेव। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, आरएसएस द्वारा संचालित मातृ भारती संगठन के तत्वावधान में डांडिया उत्सव 2025 का आयोजन होटल देवी कृपा में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में माता-बहनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और माता रानी के भजनों पर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरला अग्रवाल, धर्मपत्नी नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव, ने की, जबकि संचालन संगठन प्रमुख राधिका गोयल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष शालिनी गोयल, उपाध्यक्ष मोहिनी अग्रवाल एवं महामंत्री गीता रावत ने उपस्थित मातृशक्ति का सम्मान चुनरी ओढ़ाकर किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मानसी बंसल, पूनम अग्रवाल, संगीता गर्ग, पूनम गर्ग, निर्मल वर्मा, शालिनी बंसल, रेनू अग्रवाल, रेखा गर्ग, अनीता गोयल, मंगलम, डिंपल अग्रवाल, दिया अग्रवाल, करिश्मा अग्रवाल, शिवांगी गोयल, विदुषी गोयल, दक्षिता अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, जिज्ञासा गोयल आदि उपस्थित रहीं।

अंत में संगठन की अध्यक्ष शालिनी गोयल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Next Story
Share it