जोहो कॉर्पोरेशन: स्वदेशी सॉफ्टवेयर की एक मजबूत मिसाल

WhatsApp की जगह Arattai, चैटजीपीटी की जगह Zia... Zoho के पास सभी विदेशी ऐप्स का विकल्प Arattai मेकर की जोहो कॉर्पोरेशन एक देसी सॉफ्टवेयर कंपनी है. इस कंपनी को श्रीधर वेम्बू ने तैयार किया है. स्वदेशी कंपनी के ढेरों ऐप्स, सॉफ्टवेयर और टूल्
जोहो एक चेन्नई-आधारित भारतीय (देसी) सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो विदेशी ऐप्स और टूल्स के मजबूत विकल्प प्रदान करती है। इसे 1996 में श्रीधर वेम्बू ने स्थापित किया था, जो आज कंपनी के को-फाउंडर और चीफ साइंटिस्ट हैं। श्रीधर वेम्बू एक आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र हैं, जिन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की और सिलिकॉन वैली में काम करने के बाद भारत लौटकर जोहो को बूटस्ट्रैप्ड (बाहरी फंडिंग के बिना) तरीके से विकसित किया। फोर्ब्स के अनुसार, 2024 में उनकी नेट वर्थ $5.85 बिलियन है, और वे भारत के 39वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जोहो का फोकस ग्रामीण भारत में विकास पर भी है—कंपनी के कई ऑफिस तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में हैं, जो डिजिटल इंडिपेंडेंस को बढ़ावा देते हैं।जोहो के पास 50+ प्रोडक्ट्स हैं, जो क्लाउड-बेस्ड बिजनेस सॉल्यूशंस पर आधारित हैं। ये प्रोडक्ट्स प्राइवेसी, सिक्योरिटी और भारतीय डेटा सेंटरों पर फोकस करते हैं, बिना किसी थर्ड-पार्टी डेटा शेयरिंग के। आइए, आपके उदाहरणों से शुरू करते हुए, जोहो के प्रमुख विकल्पों पर नजर डालें:प्रमुख विदेशी ऐप्स के जोहो विकल्पविदेशी ऐप/टूल
जोहो का विकल्प
मुख्य फीचर्स
WhatsApp (मैसेजिंग)
Arattai
कैजुअल चैट (तमिल में "अरट्टई" का मतलब), एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कॉल्स, ग्रुप चैट (1000 सदस्य), फाइल शेयरिंग, वॉयस/वीडियो कॉल्स। पूरी तरह फ्री, भारतीय सर्वर पर डेटा, कोई ऐड्स नहीं। हाल ही में डेली साइन-अप्स 3,000 से 3,50,000 हो गए—सरकार के मंत्री भी प्रमोट कर रहे हैं। मैसेज एन्क्रिप्शन जल्द आ रहा है।
ChatGPT (AI चैटबॉट)
Zia
जोहो का इन-हाउस AI असिस्टेंट, जो CRM, ईमेल, एनालिटिक्स में मदद करता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (PAN, GSTIN), प्रेडिक्टिव एनालिसिस, चैट सपोर्ट। जुलाई 2025 में लॉन्च हुए AI एजेंट्स भारतीय बिजनेस के लिए स्पेशल।
Microsoft Office/Google Workspace (प्रोडक्टिविटी सूट)
Zoho Workplace
वर्ड प्रोसेसिंग (Writer), स्प्रेडशीट (Sheet), प्रेजेंटेशन (Show), ईमेल (Mail), कैलेंडर, चैट। रीयल-टाइम कोलैबोरेशन, अनलिमिटेड स्टोरेज (फ्री प्लान में 5GB), भारतीय डेटा प्रोटेक्शन।
Salesforce (CRM)
Zoho CRM
लीड मैनेजमेंट, सेल्स ऑटोमेशन, एनालिटिक्स। फ्री प्लान उपलब्ध, 100+ इंटीग्रेशंस।
Slack (टीम चैट)
Zoho Cliq
चैनल्स, वीडियो कॉल्स, फाइल शेयरिंग, बॉट्स। Arattai से इंटीग्रेटेड।
Zoom (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग)
Zoho Meeting
HD वीडियो, स्क्रीन शेयरिंग, रिकॉर्डिंग, 100+ पार्टिसिपेंट्स फ्री में।
Trello/Asana (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट)
Zoho Projects
टास्क ट्रै킹, Gantt चार्ट्स, टाइम ट्रै킹, टीम कोलैबोरेशन।
QuickBooks (अकाउंटिंग)
Zoho Books
इनवॉयसिंग, एक्सपेंस ट्रै킹, टैक्स कंप्लायंस (GST सपोर्ट), मोबाइल ऐप।
ये विकल्प "आत्मनिर्भर भारत" की भावना से जुड़े हैं—जोहो के प्रोडक्ट्स 100% भारतीय इंजीनियर्स द्वारा बनाए जाते हैं, और कंपनी AWS/Azure जैसे फॉरेन क्लाउड पर निर्भर नहीं है। Arattai को "मेड-इन-इंडिया WhatsApp किलर" कहा जा रहा है, क्योंकि ये प्राइवेसी-फर्स्ट है और यूजर डेटा भारत में ही रखता है।जोहो की ताकतेंप्राइवेसी और सिक्योरिटी: कोई डेटा सेलिंग नहीं, GDPR से पहले ही स्ट्रिक्ट पॉलिसी।
प्राइसिंग: फ्री प्लान्स उपलब्ध, पेड प्लान्स अफोर्डेबल (जैसे Zoho One: सभी ऐप्स $37/यूजर/मंथ)।
इंटीग्रेशन: सभी जोहो प्रोडक्ट्स एक-दूसरे से कनेक्टेड, प्लस 1000+ थर्ड-पार्टी ऐप्स।
ग्रोथ: 2025 में Arattai टॉप ऐप स्टोर चार्ट्स पर पहुंच गया, और Zia जैसे AI टूल्स से कंपनी AI में एंटर कर रही है।
अगर आप किसी स्पेसिफिक प्रोडक्ट (जैसे Arattai कैसे डाउनलोड करें या Zia का यूज) के बारे में ज्यादा जानना चाहें, तो बताएं। जोहो जैसी कंपनियां दिखाती हैं कि भारत ग्लोबल टेक में कितना मजबूत हो सकता है—स्विच करके सपोर्ट करें!