Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वृद्धजनों के आशीर्वाद संग गूंजे गांधी-शास्त्री अमर रहें के जयघोष- अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रमों में हुआ भव्य आयोजन

वृद्धजनों के आशीर्वाद संग गूंजे गांधी-शास्त्री अमर रहें के जयघोष- अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धाश्रमों में हुआ भव्य आयोजन
X


अनवार खाँ मोनू

बहराइच/बाराबंकी। आदर्श कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धा आश्रमों में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वृद्धजनों का आदरपूर्वक अभिनंदन किया गया और उन्हें अंगवस्त्र, फल व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया।

आदित्य ओल्ड एज होम, आलापुर बाबूरिया (बाराबंकी) में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पशुधन अधिकारी श्री सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, उनकी धर्मपत्नी, पुत्र-बहू तथा भूतपूर्व सुला अधिकारी श्री कृष्ण मोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने वृद्ध माता-पिता को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। आश्रम की वार्डन कुमारी अनुभा श्रीवास्तव द्वारा की गई व्यवस्थाएं सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन के बीच वृद्धजन प्रसन्नचित नजर आए।

वहीं ओल्ड एज होम, राजापुर माफी (बहराइच) में समिति के प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार प्रधान ने ध्वजारोहण कर गांधी और शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। आश्रम के संवासियों ने "महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें" के जयघोष के साथ अपने विचार साझा किए। वार्डन श्रीमती अनुराधा ने वृद्ध माता-पिता को अपने हाथों से फल व मिष्ठान वितरित किए।

समिति प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने इस अवसर पर कहा – “वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर हैं। उम्र किसी की मोहताज नहीं होती। हमें हर हाल में अपने माता-पिता का सम्मान और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए, क्योंकि आज वे हैं तो कल हम भी वहीं होंगे।”

इन आयोजनों में बड़ी संख्या में समाजसेवी, आश्रम कर्मचारी और स्थानीय जनमानस की उपस्थिति रही। भक्ति, सम्मान और कृतज्ञता से ओतप्रोत यह आयोजन आश्रमों में रहने वाले वृद्धजनों के लिए अविस्मरणीय स्मृति बन गया।

Next Story
Share it