उन्नाव : नौगवां के दंगल में विपिन बंथर बने दंगल केसरी
BY Suryakant Pathak3 Oct 2025 6:10 AM GMT

X
Suryakant Pathak3 Oct 2025 6:10 AM GMT
नौगवां (बिछिया) — ग्राम नौगवां में आयोजित 75वें विशाल दंगल में उन्नाव के पहलवान विपिन बंथर ने आकाश गंगानगर को पटखनी देकर मुकाबला जीता और इक्कीस हजार रुपये का इनाम अपने नाम कर दंगल केसरी बने।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उदयराज यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। उन्होंने कहा कि “गांवों में कुश्ती की परंपरा आज भी जीवित है और यह युवाओं को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देती है।”
विशिष्ट अतिथि के रूप में बिछिया के पूर्व प्रमुख राम प्रसाद यादव, असोहा के पूर्व प्रमुख बीतेंद्र प्रताप सिंह तथा समाजवादी नेता समाजसेवी सुशील यादव मौजूद रहे।
इस अवसर पर राकेश यादव (दददू), अवध, देवेंद्र यादव, सतीश कुमार, रंजीत कुमार, नीरज, सूरज समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
आयोजन समिति की ओर से अनुज यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Next Story