किसान ने की दो की हत्या, पत्नी-पुत्री संग खुद को भी लगाई आग

छह मौतों से थर्राया बहराइच का रामगांव क्षेत्र
बहराइच। जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निन्दूरपुर में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक किसान ने पहले गांव के दो लोगों की हत्या कर दी, इसके बाद अपनी पत्नी और दो पुत्रियों संग खुद को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। इस दर्दनाक घटना में छह लोगों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह करीब 10 बजे की है। किसान विजय मौर्य ने पहले गांव के दो लोगों सूरज यादव और शनि वर्मा की हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी धीरज कुमारी और पुत्रियों टेढ़वा व छोटकी को लेकर कमरे में बंद हो गया। बताया जा रहा है कि उसने आग लगाने से पहले मवेशियों को भी कमरे में बंद कर दिया था।
आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के पीछे लहसुन की बुवाई को लेकर विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
गांव वालों ने बताया कि करीब एक माह पहले ही किसान विजय मौर्य के बेटे की बीमारी से मौत हो गई थी, जिससे परिवार पहले से ही गमगीन था।
इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीण दहशत में हैं।