Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

लालफीताशाही के चलते आज भी सरकारी योजनाओं का नहीं मिलता दिव्यांगों को लाभ - अनिल गलगली

लालफीताशाही के चलते आज भी सरकारी योजनाओं का नहीं मिलता दिव्यांगों को लाभ - अनिल गलगली
X


रिपोर्ट : विजयप्रकाश तिवारी

मुंबई में मनाया गया विश्व दिवस

पद्म भूषण दिवंगत डॉ. नोशिर वाडिया द्वारा स्थापित सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पिछले 50 वर्षों से बहु-विकलांग लोगों के लिए काम कर रहा है। 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सांताक्रूज के कालिना में एक नृत्य और गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने की। अनिल गलगली ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं के बावजूद लालफीताशाही के चलते उन योजनाओं का लाभ अभी भी दिव्यांगों को नहीं मिल रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए सामाजिक संगठनों को पहल करने की जरूरत है।



समस्त महाजन एनजीओ द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी। सीपीए के सलाहकार विनोद साडविलकर, गिरीश शाह, राजू गोलर, शशि फड़के मौजूद थे। ट्रस्टी श्रीमती मंजूषा सिंह ने आभार व्यक्त किया।

Next Story
Share it