वानखेड़े स्टेडियम पर भीड़ पर नियंत्रण की जरूरत - अनिल गलगली
◆शासनादेश के अनुसार 200 की अनुमति है
◆ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 1500 लोगों को आमंत्रित किया
◆ एमसीए के 4 क्रिकेटरों का हुआ कोरोना
◆ मनपा और मुंबई पुलिस की क्या भूमिका होगी?
आज 29 अक्टूबर 2021 को शाम 5 बजे वानखेड़े स्टेडियम पर करीब 2 से 3 हजार गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। सरकारी फैसले के मुताबिक इसमें 50 फीसदी और ज्यादा से ज्यादा 200 लोग शामिल होने की अनिवार्यता हैं। लेकिन मुख्यमंत्री और शरद पवार के रूप में मुख्य अतिथि होने से इसकी अनदेखी की गई है। बीते दिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के 4 खिलाड़ियों को मुंबई एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया क्योंकि वे कोरोना से प्रभावित थे। इतनी बड़ी भीड़ के आयोजन से मुंबई में फिर से कोरोना का उदय हो सकता है इसलिए यह संख्या 200 से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली का कहना है कि मनपा और मुंबई पुलिस को इस पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो ज्यादा भीड़ कोरोना को न्योता दे सकती है।
कोरोना के चलते 200 से अधिक की भीड़ इकठ्ठा न करने का सरकारी आदेश लेकिन @MumbaiCricAssoc ने #GoldenMoments कार्यक्रम के लिए 1500 लोगों को किया आमंत्रित!
— ANIL GALGALI (@ANILGALGALIRTI) October 28, 2021
◆ #अनिलगलगली ने जताई आपत्ति
◆ @mybmc @MumbaiPolice ध्यान रखे
◆ @CMOMaharashtra फ़रमाए गौर
◆ 4 क्रिकेटर कोरोनाग्रस्त पाए गए pic.twitter.com/HfWVfpEnGr